rajasthan vidhwa pension yojana और विशेष योग्यजन पेंशन योजना : 2 मुख्य बातें

Table of Contents

  1. Rajasthan vidhwa pension yojana तथा राजस्थान विशेष योग्यजन पेंशन योजना राजस्थान सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाएं है| इन्हें समाज में विधवा महिलाओं तथा विकलांग महिलाओं व पुरुषों के लिए लाया गया है जिससे ये भी समाज की मुख्य धरा में आ सके तथा अपना जीवन यापन कर सकें|
rajasthan vidhwa pension yojana
rajasthan vidhwa pension yojana

  मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना

योजना का नाम मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना
योजना की शुरुआत कब हुई16 फरवरी 2022
सम्बंधित विभागसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन तथा ऑफलाइन
लाभ धनराशि500 रूपये से 1500 रूपये प्रतिमाह तक
अधिकारी वेबसाइटssp.rajasthan.gov.in

                                      

18 वर्ष या उस से अधिक आयु की विधवा\परित्य्का \तलाकसुधा महिला, जो राजस्थान की मूल निवासी हो तथा राजस्थान में रह रही हो, एवम् जिनके जीवन निर्वह हेतु सवयं की नियमित आय का कोई स्त्रोत नही हो, अथवा प्रार्थी की समस्त स्त्रोतों से कुल वार्षिक आय रुपय 48000/- से कम हो, को पेंशन देय होगी |

Rajasthan vidhwa pension yojana के तहत दी जाने वाली राशी का विवरण –

लाभार्थी की आयुपेंशन धनराशि
18 वर्ष से 54 वर्ष तक500 रूपये
55 वर्ष से 60 वर्ष तक750 रूपये
60 वर्ष से 75 वर्ष तक1000 रूपये
75 वर्ष से अधिक उम्र1500 रूपये

बी.पी.अल./आस्था कार्ड धारी परिवार/सहरिया /कथोडी/खेरवा जाती एवम् H.I.V. ऐड्स पोजिटिव हो तथा राजस्थान राज्य एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी में पंजीक्रत है एशि विधवा/ परित्य्का \तलाकसुधा महिलाको आय सम्बन्धित सर्त में छुट प्रधान की गए है |

2 अक्टूबर 2021 से rajasthan vidhwa pension yojana  के लिय जन आधार पोर्टल पर उपलब्ध मेटा देता का उपयोग करते हुए बिना मानवीय हस्तक्षेप के ऑनलाइन प्राप्त आवेदनो की  शव्त सविक्रती जरी की जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है |

rajasthan vidhwa pension yojana Elisible:-

# विधवा/ परित्य्का \तलाकसुधा महिला

rajasthan vidhwa pension yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

rajasthan vidhwa pension yojana के लिये आवेदन हेतु आवदेक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-

  1. आधार कार्ड की फोटो
  2. जन-आधार कार्ड या भामासाह कार्ड की फोटो कॉपी

rajasthan vidhwa pension yojana के लिए आवेदन केसे करे:-

rajasthan vidhwa pension yojana के लिए आवेदन का माध्यम: ऑनलाइन

ऑनलाइन आवेदन के लिये माध्यम: ई – मित्र , मोबाइल एप , योजना वेबसाइट

आवेदन मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना की वेबसाइट https://ssp.rajasthan.gov.in/ पर लॉग इन आवेदन कर सकते है|

आवेदन अपने नजदीकी ई- मित्र पर जाकर या सवयं के ई-मित्र खाते से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है|

rajasthan vidhwa pension yojana के लाभर्थियों को देय लाभ :-

लाभ:

लाभार्थी को मिलने वाली वितीय सहायता का विवरण:-Bank Account/Money Order/Post Office Account

वितीय सहायता प्रदान करने का माध्यम:-DBT(Direct Benefit Transfer)

भुगतान विवरण की विधि:-Bank Account/Money Order/Post Office Account

भुगतान का तरीका:-In Installments

 

  मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना

योजना का नाम मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना
योजना की शुरुआत कब हुई16 फरवरी 2022
सम्बंधित विभागसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन
लाभ धनराशि250 से 750 रूपये प्रतिमाह तक
अधिकारी वेबसाइटssp.rajasthan.gov.in

                                

                                 योजना का प्रकार: Individual

किसी भी आयु का विशेष योग्यजन व्यक्ति जो अन्धता , अल्प्स्ती, कुष्ठ रोग मुक्त, श्रवण सकती का हाश मानसिक मधता , मानसिक रोगी में से किसी एक अथवा विकलांगता (40 % से एवम अधिक ) से ग्रशित हो, प्राक्रतिक रूप से बोनेपन (3 फिट 6 इंच से कम हो एवम प्रदिकृत चिकत्सक अधिकरी के द्वारा प्रदत प्रमाण पत्र धारक हो ) से ग्रशित हो तथा प्रक्रतिक रूप से हिजढेपन से ग्रशित हो, जो राजस्थान का मूल निवासी हो तथा राजस्थान में रह रहा हो, एवम जिसकी सवयं की समिलित वार्षिक आय (समस्त स्त्रोतों से ) रुपये 60000/- तक हो, पेंशन का पात्र होगा |

विशेष योग्यजन योजना के तहत दी जाने वाली राशी का विवरण –

लाभार्थी की आयुपेंशन धनराशि
8 वर्ष से कम250 रूपये
8 वर्ष से 75 वर्ष तक500 रूपये
75 वर्ष से अधिक उम्र1500 रूपये
  

2 अक्टूबर 2021 से पेंशन योजना के लिये जन आधार पोर्टल पर उपलब्ध मेटा देता का उपयोग करते हुए बिना मानवीय हस्तक्षेप के ऑनलाइन प्राप्त आवेदनो की  शव्त सविक्रती जरी की जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है |

Elisiblity:-

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के लिये निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है:-

  1. दिव्यांग

समर्थन दस्तावेज:-

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के लिये आवेदन हेतु आवदेक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-

  1. आधार कार्ड की फोटो
  2. जन-आधार कार्ड   या   भामासाह कार्ड की फोटो कॉपी

आवेदन केसे करे:-

आवेदन का माध्यम: ऑनलाइन

ऑनलाइन आवेदन के लिये माध्यम: ई – मित्र , मोबाइल एप , योजना वेबसाइट

आवेदन मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना की वेबसाइट https://ssp.rajasthan.gov.in/ पर लॉग इन आवेदन क्र सकते है|

आवेदन अपने नजदीकी ई- मित्र पर जाकर या सवयं के ई-मित्र खाते से ऑनलाइन आवेदन क्र सकता है|

लाभार्तियो को देय लाभ:-

लाभ:

लाभार्थी को मिलने वाली वितीय सहायता का विवरण:

Bank Account/Money Order/Post Office Account

वितीय सहायता प्रदान करने का माध्यम:

dbt

भुगतान विवरण की विधि:

Bank Account/Money Order/Post Office Account

भुगतान का तरीका:

In Installments

Help Line

अगर आपको राजस्थान एकल नारी सम्मान पेंशन योजना से जुडी किसी भी सहायता तथा शिकायत को दर्ज करना चाहते हैं तो आपको संबंधित माध्यमों से सम्पर्क सूत्र स्थापित करने होंगे।

Number0141-5111007, 5111010,2740637
Email-Id
ssp-rj@nic.in

राजस्थान की अन्य योजनाओं के लिए बटन पर क्लिक करें –

1 thought on “rajasthan vidhwa pension yojana और विशेष योग्यजन पेंशन योजना : 2 मुख्य बातें”

Leave a comment

लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, संसद पर हुआ हमला