Operation Ajay: इजराइल से 14000 भारतीयों का खुला घरवापसी का रास्ता

Table of Contents

Operation Ajay

ऑपरेशन अजय

अभियान की शुरूवात :- 12 oct. 2023

उदेश्य:-

ऑपरेशन अजय भारत सरकार द्वारा जारी किया गया ऑपरेशन है जिस का उदेश्य इजराइल में फसे भारतीयों को सही और सुरक्षित वापस भारत लाना है |

इस अभियान को 12 oct. 2023 से हि शुरू कर दिया है |

इजराइल और हमास के  बिच लगातार जंग जारी है इस बिच इजराइल में रह रहे भारतीय जंग के हालात में फसे हुए है जीने निकलने के लिये भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय लोंच किया है |

इस बिच विदेश मंत्री s. जयशंकर ने कहा इजराइल से लोटने के इच्छुक भारतीय नागरिको की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिये ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है| विदेश में हमारे नागरिको की सुरक्षा और भलाई के लिये हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध है|

इजराइल में अभी 14000 से ज्यादा भारतीय रह रहे है और इन की सुविधां के लिये भारत सरकार की और से 24 घंटे का कण्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है|

Help line:-

Operation ajay Help line
Operation ajay Help line

महतवपूर्ण Twitter Post :-

Operation Ajay Twitter Post
Operation Ajay Twitter Post

इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए #OperationAjay लॉन्च किया जा रहा है। विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध।

 
Dr. S. Jaishankar
 

भारतियों को हवाई जहाज के जरिये भारत लाया गया –

भारत द्वारा भेजे गये पहले प्लेन में 212 व दुसरे प्लेन में 235 भारतियों को रेस्क्यू किया गया |

ऑपरेशन अजय
ऑपरेशन अजय

इजराइल में युद्ध का कारण:-

इजराइल फिलिस्तीनी वॉर का प्रमुख कारण एक 35 एकड़ भूमि है जिसका नाम है येरूसलम। येरूसलम में यहूदी अपना सबसे पवित्र स्थान टेंपल माउंट को मानते है तथा मुस्लिम भी येरूसलम में अपना सबसे पवित्र स्थान हराम-अल-शरीफ मानते है। इसी लिए फिलिस्तीन और इजरायल के बीच विवाद चल रहा है।

भारत द्वारा चलाये गए अन्य ऑपरेशन:-

1
ऑपरेशन गंगा युद्ध के कारण Ukrain  में फसे भारतीयों को निकलने के लिये
2ऑपरेशन कावेरी सूडान  में फसे भारतीयों को निकलने के लिये
3ऑपरेशन देविशक्तिअफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़ा करने पर वहां से भारतीयों को निकलने में
4ऑपरेशन दोस्त
तुर्की और सीरिया में भूकंप के कारण हुए विनाश में सहायता के लिये
5ऑपरेशन करुणा चक्रवात में हुए नुकसान में म्यांमार की सहयता के लिये

         

1 thought on “Operation Ajay: इजराइल से 14000 भारतीयों का खुला घरवापसी का रास्ता”

Leave a comment