Free Smartphone Yojna:Rajasthan फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना 2023 की लाभार्थी सूचि में अपना नाम देखें

Free Smartphone Yojna वर्त्तमान में राजस्थान सरकार की सबसे चर्चित योजना है| 10 अगस्त 2023 से बिरला ओडिटोरीयम, जयपुर में इस योजना की शुरुआत की गई | 10 अगस्त से इस योजना का प्रथम चरण की शुरुआत की गई है| योजना के प्रथम चरण में राज्य सरकार के द्वारा उन महिलाओं को फ़ोन दिया जा रहा है जो इनमे से कोई एक पात्रता रखती है –

  1. सरकारी विधालयों में 9वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राएं
  2. सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं (महाविद्यालयों / ITI / Polytechnic ) में अध्ययनरत छात्राएं
  3. विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं
  4. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022-2023 ) पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया को
  5. इंदिरा गाँधी शहरी रिज्गर गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस (वर्ष 2022-2023) पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया को

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप लाभार्थियों की लिस्ट देख सकते हैं| इसके लिए आप पहले अपना जनाधार नंबर डालें और अपनी श्रेणी का चुनाव करें और SUBMIT पर क्लिक करें

इंदिरा गाँधी Free Smartphone Yojna स्मार्ट फ़ोन योजना की पात्रता जांचने के लिए क्लिक करें

Free Smartphone Yojna
Free Smartphone Yojna

इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना

 योजना प्रारंभ : 10 Aug 2023

वित् पोषित: राज्य

योजना का प्रकार: Family

Free smartphone yojna
Free smartphone yojna

माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोसणा 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुख्या को Smart Phone मय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने हेतु घोषणा की गए थी |

इस योजना का नाम इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना रखा गया है | प्रथम चरण में लगभग 40 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को एक DBT के माध्यम से योजना का लाभ दिया जायेगा |  इस योजना के तहत  लाभार्थियों को दिये गये स्मार्टफ़ोन की सहयता से दूर दराज में पढ़ रहे छात्र की सुरक्षा के साथ साथ सरकार द्वारा वंचित और कमजोर वर्ग के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के लाभ की जानकारी प्राप्त हो सकेगी | साथ ही राज्य सरकार द्वारा छात्राओ एवम विधवा/एकल नारी के कल्याण हेतु विभिन योजनाए एवम रोजगार की जानकारी मिल सकेगी |

यह योजना छात्राओ, विधवा\एकल नारी को सशक्त करने की एक अनूठी पहल है | इस योजना के द्वारा प्रदेश की माताओ , बहन-बेटियो को डिजिटल साक्षर किया जायेगा जिससे के सरकार की अन्य योजना का लाभ ले सके एवम अपने बैंकिंग के समस्त कार्य स्वम कर सके |

योजना अंतर्गत TRAI द्वारा राजस्थान राज्य में अधिकरत TSP ( Telecom Service Providers Jio, Airtel, Vodafone and BSNL) के माध्यम से लाभार्थियो को स्मार्ट फ़ोन मय सिम, डाटा कोनेतिविटी जिला एवम ब्लाक स्तर  के सिविरो में उपलब्ध करवाई जाएगी |

Free Smartphone Yojna के लिए Elisible:-

योजना अंतर्गत TRAI द्वारा राजस्थान राज्य में अधिक्रत TSP (Telecom Service Providers Jio, Airtel, Vodafone and BSNL) के माध्यम से लाभार्तियो को स्मार्ट फ़ोन मय सिम, टाटा कनेक्टिविटी जिला एवम् ब्लाक स्तर के सिविरो में उपलब्ध करवायी जाएगी|

चिरंजीवी परिवार की ये महिलाए है लाभार्थी:-

  •  9 वी से 12 वी कक्षा तक की राजकीय विधालय की छात्राए
  •  महाविद्यालय \आईटीआई  पढ यही छात्राए
  • विधवा \एकल नारी पेंशन प्राप्त महिलाए
  • मनरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखया
  • शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखया

Free Smartphone Yojna के लिए आवश्यक आवस्यक दस्तावेज:-

– जन आधार  कार्ड

– आधार कार्ड

– पेन कार्ड(यदि हो तो)

– जन आधार कार्ड से जुड़े फ़ोन नंबर वाला फ़ोन

– पासपोर्ट साइज़ फोटो

– विधवा\एकल नारी पेंशन प्राप्त महिलाओ के लिये PPO नंबर

– छात्राओ के लिये ID कार्ड

NOTE :- 18 वर्ष से कम उम्र की लाभार्थी जन आधार मुखया को साथ जरूर लाये |

Free Smartphone Yojna के लाभार्थी को देय लाभ :-

योजना अंतर्गत TRAI द्वारा राजस्थान राज्य में अधिक्रत TSP (Telecom Service Providers Jio, Airtel, Vodafone and BSNL) के माध्यम से लाभार्तियो को स्मार्ट फ़ोन मय सिम, टाटा कनेक्टिविटी जिला एवम् ब्लाक स्तर के सिविरो में उपलब्ध करवायी जाएगी|

 –

Free Smartphone Yojna के लिए हेल्प लाइन नंबर

181

 

राजस्थान की विभिन्न योजनाओं के बारे में पढने के लिए बटन पर क्लिक करें

भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में पढने के लिए बटन पर क्लिक करें

Leave a comment

लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, संसद पर हुआ हमला