Table of Contents
chiranjeevi swasthya bima yojana
क्या है , ये जानने के लिए ही हम ये ब्लॉग लेके आये हैं | सरकार लोगो के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ को दूर करने के लिए अनेक योजनाये चलती है जिनमे से एक mukhyamantri chiranjeevi swasthya bima yojana है | राजस्थान सरकार बहुत सी योजनायें चलती है ताकि राज्य की जनता का भला हो सके जिनमे और भी अनेक योजनाये हैं जिनके बारे में हम आगे आने वाले ब्लोग्स में चर्चा करेंगे | आज हम राजस्थान की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बिमा योजना के बारे में आपको बतायेंगे की इस योजना से आप किस तरह फायदा ले सकते हैं , इसके लिए सरकार ने कोनसे पात्रता तथा मानदंड तय किये हैं? आप इसके पात्र हैं या नही है? और किस तरह से आप इसके लिए रजिस्ट कर सकते हैं ? कितने रूपये आपको बिमा के रूप में मिलेंगे ? किस किस बीमारी के लिए यह बिमा देय होगा ? किस किस हॉस्पिटल में यह योजना लागु होगी ? अगर ये सारे प्रशन आपके मन में हैं तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े जिससे आपको mukhyamantri chiranjeevi swasthya bima yojana के बारे में सारी जानकारी मिल पायेगी |
विशेष –
अगर आप स्टूडेंट हैं और राजस्थान के किसी भी जॉब से सम्बन्धित एग्जाम की तेरी कर रहे हैं तो ब्लॉग के आखिरी में एग्जाम से रिलेटेड मुख्य प्रशन दिए गए हैं जो विभिन्न एग्जाम में आये हुए हैं |
chiranjeevi swasthya bima yojana
Department-Medical & Health Department
Scheme Started On: 1 May 2021
Funded By: State
Type of Scheme: Family, Individual
1. Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana के माध्यम से राजस्थान के प्रत्येक परिवार को ₹ 25,00000 तक के केशलेस इलाज की सुविधा परदान की जाएगी
2. इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियो को पंजीकरण करवाने की आवशयकता नही है
3. आधिकारिक वेबसाइट जे माध्यम से लघु सीमांत कर्षक , संविदा कर्मी एवम् अन्य लाभ्यार्थी खुद रजिस्टर कर सकते है उया फॉर e-miter पर रजिस्टर करवा सकते है
4. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए जन आधार नंबर या जन आधार पंजीयन रशीद होना अनिवारय है
5. यदि आडके पास जन आधार कार्ड नही है तो आप इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिया सर्वपर्थम जन आधार नामांकन करवाना होगा
6. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार , लघु एव सीमांत कर्षक व सविदा कर्मी का बिमा प्रीमियम राज्य सरकार दावारा वाहन किया जायेगा
7. इसके अलावा अन्य परिवारों को ₹ 850 प्रति वर्ष प्रीमियम का भुगतान करना होगा
8. मुख्यामंत्रिचिरंजिवी स्वास्थ्य बिमा योजना में प्रति परिवार बिमा राशी को 10 लाख से बढ़ा कर 25 लाख रुपये प्रतिवर्ष करने की घोषणा
chiranjeevi swasthya bima yojana के लिए कोन Eligible है :–
मुख्मंत्रिचिरंजिवी स्वास्थ्य बिमा योजना के माध्यम से राजस्थान के प्रतेयक परिवार को ₹ 25,00000 तक के केशलेस इलाज़ की सुविधा परधान की जाएगी
योजनान्तेर्गत पात्र परिवार दो प्रकार की श्रेणीयो में विभगतक्या गया है –
- निशुल्क लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणी :– राजस्थान सरकार दावारा निर्धारित ऐसी श्रेणी के पात्र परिवारों के प्रीमियम का 100% भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है | वर्तमान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतेर्गत पात्र परिवार , सामाजिक आर्थिक जनागना (एसईसीसी ) 2011 के पात्र परिवार, राज्य के सरकारी विभागों /बोर्ड /निगम /सरकारी कम्पनी में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु सीमांत कर्षक एव गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह राशी प्राप्त करने वाले निराश्रित एवम असहाय परिवार निशुल्क श्रेणी में समिलित है |
- ₹ 850/-प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान क्र लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणी:- राज्य के वे परिवार जो निशुल्क पात्र परिवार की श्रेणी में नही आते एवं सरकारी कर्मचारी/ पेंशनर नही है तथा मेडिकल अटेंडेंस रूल्स के तहत लाभ नहीं ले रहे है वें निर्धारित प्रीमियम का 50 प्रतिशत अर्थात रु 850 परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर योजना का लाभ ले सकते हैं| प्रीमियम का शेष 50 प्रतिशत भाग सरकार द्वारा वहां किया जायेगा|
- सभी EWS परिवारों को भी चिरंजीवी योजना का लाभ नि:शुल्क दिया जाना प्रस्तावित|
chiranjeevi swasthya bima yojana के लिए Apply कैसे करें :-
chiranjeevi swasthya bima yojana के लिए इम्पोर्टेन्ट Documents:-
- जनाधार कार्ड की फोटोकॉपी
- आधार्कार्ड की फोटोकॉपी
chiranjeevi swasthya bima yojana के लाभार्थी को निम्न लाभ मिलेंगे:-
- सब्सिडी
- कैशलेस ट्रीटमेंट
- DBT
- वन टाइम पेमेंट
chiranjeevi swasthya bima yojana में जुड़े हुए हॉस्पिटल:-
इस योजना से जुड़े हुए हॉस्पिटल की लिस्ट देखने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें –
हॉस्पिटल
chiranjeevi swasthya bima yojana के लिए Apply कैसे करें :-
![chiranjeevi swasthya bima yojana chiranjeevi swasthya bima yojana](https://sharkariyojna.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-22-at-10.57.05-AM-585x1024.webp)
2. अब other apps में चिरंजीवी योजना का app पर क्लिक करें –
![chiranjeevi swasthya bima yojana chiranjeevi swasthya bima yojana](https://sharkariyojna.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-22-at-10.57.06-AM.webp)
3. अब ragistration For Charanjeevi Swasthya Bima Yojana पर click करें तथा उसके बाद जनाधार नंबर य परिवार के किसी भी सदस्य के आधार नंबर डाल दें और ragister करें
![chiranjeevi swasthya bima yojana chiranjeevi swasthya bima yojana](https://sharkariyojna.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-22-at-10.57.06-AM1.webp)
![chiranjeevi swasthya bima yojana chiranjeevi swasthya bima yojana](https://sharkariyojna.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-22-at-10.57.07-AM.webp)
Perfect
This is very helpful site for me .This site got me massive information.
Perfect
Sahi h bhai