Table of Contents
Berojgari bhatta के बारे में आप सभी के मन में बहुत से प्रश्न होंगे जिनके जवाब आप जानना चाहते हैं लेकिन इस बारे में इंटरनेट पर जानकारी या तो मिलती ही नही है और अगर मिलती भी है तो आधी अधूरी ही मिल पाती है जिससे आप berojgari bhatta का फॉर्म भरने में गलती कर देते हैं जिससे फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है या बहुत अधिक समय लगता है। अगर आप berojgari bhatta का फॉर्म पहली ही बार में अप्रूव करवाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़े और ध्यान से पढ़े इसमें बताया गया है की कोन कोन से डॉकमेंट्स की जरूरत पड़ेगी और किस तरह से फॉर्म भरा जाएगा। तथा साथ ही हमारे द्वारा ऐसे प्रश्नों का संग्रहण दिया गया है जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं ।
मुख्यमंत्री युवा सुम्ब्ल योजना 21
कौशल, नियोजन एवं उधमिता (रोजगार नेदेशालय )
योजना प्रारंभ 1 जनवरी 2022
वित पोषित: राज्य
योजना का प्रकार individual
![Berojgari bhatta Rajasthan: 4 मुख्य बातें Berojgari bhatta](https://sharkariyojna.com/wp-content/uploads/2023/09/यूवा-संबल-योजना-t.webp)
राज्य सरकार के बजट घोषणा 2021-22 में समाहित बिंदु नंबर 56 की अनुसरण में पूर्व से संचालित “मुख्यमंत्री युवासम्बल योजना – 2019 को और बेहेतर बनाते हुए राजस्थान राज्य में स्नातक बेरोजगार आशार्थीयो को बेरोजगारी भत्ता देने एवेम योजना को कोशल व रोजगार से जोडनेहेतु “मुख्यमंत्री युवा संबल योजना – 2021” के दिशा – निर्देष किये जाते है :-
- नाम – यह योजना “मुख्य युवा संबल योजना – 2021 कहलाएगी|
- विस्तार – यह योजना सम्पूर्ण राजस्थान राज्य में लागु होगी |
- प्रारंभ होने की तिथि – यह योजना 1 जनवरी 2022 से लागु होगी |
- योजना: – “मुख्यमंत्री युवा संबल योजना- 2021”
-
1. Berojgari bhatta के लिए कोन कोन elisible है –
बेरोजगारी भता भुगतान – योजना के अंतेर्गत प्रार्थियो को बेरोजगारी भते का भुगतान निम्न प्रकार किया जायेगा:-
1. पुरुष प्रार्थी – 4000 रुपये प्रतिमाह |
2. ट्रांसजेंडर, महिला एवम वेशेष योग्यजन प्रार्थी – 4500रुपया प्रतिमाह | बेरोजगारी भाता दो वेर्ष की अधिकतम अवदी अथवारोजगर पाने अथवा स्वय का रोजगार पाने तक्क, जो भी पहले हो के लिय ही किया जायेगा यदि कोई लाभार्थी बिंदु 6. के अनुसार अपात्र हो जाता ह तो उसका भत्ता उसी दिन से बंद कर दिया जायेगा |
2. Berojgari bhatta के लिए पात्रता :-
1. प्रार्थी राजस्थान का स्थाई निवासी होना जरूरी ह |
2. राजस्थान राज्य में स्थित विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविध्यालय द्वारा दे गयी डिग्री होनी चहिये|
3. राज्य से इतर अन्य राज्य में विधि द्वरा स्थापित किसी भी विश्वविध्यालय द्वरा प्रदत स्नातक डिग्री धारी महिला का विवाह राजस्थान राज्य के मूल निवासी से होने पर उक्त महिला पात्र होगी|
4. आवेदन के समय प्रार्थी राजकिय या निजीक्षेत्र में सेवारत नही हो प्रार्थी की पास सव-रोजगार भी नही हो|
5. आयु सीमा: भत्ता प्राप्त करने की पात्रता हेतु कोई कम से कम आयु सीमा कोई नही होगी परन्तु अधिकतम आयु सीमा सामान्य प्रार्थी के लिये 30 वर्ष एवम अनुसूचितजाती \जनजाती ट्रांस्जैंदर , महिला एवम विशेष योगयजन प्रार्थी के लिये अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होगी |
6. प्रार्थी आवेदन की तिथि से पहले स्थानिय रोजगार कार्यालय में पंजीक्रत होना आवस्यक ह | इक से अधिक रोजगार कार्यालय में पंजकृत करने पर प्रार्थी अयोग्य घोषित क्र देय जायेगा |
7. प्रार्थी वर्तमान में अन्य किसी राजकोष से किसी भी प्रकार का भत्ता या छात्रवृत्ति य किसी प्रकार की वितीय साहयता प्राप्त नही कर रहा हो |
8. प्रार्थी किसी भी राजकीय विभाग द्वारा किसी भी पद से बर्खास्त नही किया गया हो |
9. बेरोजगारी भत्ता प्रार्थी को अधिकतम दो वर्ष की अवधि अथवा उसके निओजन प्राप्त करने तक की जो भी पहले हो के लिया सविकार होगा | इस योजना से इनटर शिप अथवा सवरोजगर प्रार्थियो के लिये यह बात लागु नही होगी| आवेदक द्वारा इन्तेर्शिप नही करने पर भत्ता बंद कर देय जायेगा |
10. भत्ता प्राप्त करने के दोरान प्रार्थी का रोजगार कार्यालय में पंजीयन निरंतर जरी रहना चहिये |
11. यदि एक परिवार में इक से अधिक बेरोजगार ह तथा व इस योजना के तहत योगेया ह तो उनमे से जनाधार कार्ड के अनुसार अधिकतम दो सद्श्यो को बेरोजगारी भत्ता देय होगा|
12. प्रत्यक वर्ष में अधिकतम दो लाख युवा को बरोजगारी भत्ता देकर लाभान्वित किया जायेगा जो पात्रता की शर्तो के अनुसार अधिकतम दो वर्ष की अवधि तक देय होगा| प्रति वर्ष इक जुलाई को पात्र होने वाले युवावो को चयन श्वत पोर्टल की माध्यम से क्या जायेगा तथा दो लाख से अधिक पात्र आवेदक होने की स्थिति में अधिक आयु वाले अवेदाको को वरियता दे जाएगी | यदि एक जुलाई को दो लाख से अधिक आवेदक पात्र होते ह तो उनमे से अधिक आयु की दो लाख युवाओ का भत्ता चयन कर बेरोजगारी भत्ता दिया जयेगा व दो लाख में से शेष युवा का चयन आगामी एक जनवरी को किया जायेगा यदि एक जुलाई को दो लाख से कम आवेदक पात्रता रखते हैं तो उन सभी को चयनित कर Berojgari bhatta दिया जायेगा | आवेदन करने हेतु पोर्टल को वर्ष में एक बार 01 अप्रैल से 30 जून तक खोला जायेगा |
13. प्रार्थी वर्तमान में कोई छात्रवृत्ति प्राप्त नही कर रहा हो |
14. प्रार्थी वर्तमान में किसी सरकारी संस्था में किसी पद पर काम नही कर रहा हो |
15. Berojgari bhatta प्रार्थी को अधिकतम 2 वर्ष तक ही मिले गा |
16. भत्ता प्राप्त करने के दोरान प्रार्थी को रोजगार कार्यालय में पंजीयन निरंतर जरी रखना होगा |
17. यदि एक परिवार में एक से अधिक बेरोजगार है तथा व इस योजना के तहत योग्य है तो उसमे से अधिकतम दो व्यक्तियो को बेरोजगारी भत्ता देय होगा |
3. Berojgari bhatta के लिए Supporting document:–
1. Domiclile Certificate Copy
2. income Certificate Copy
3. Bank Passbook Copy Marriage Certificate Copy
4. Marriage Certificate Copy
5. Caste Certificate Copy
6. Education Qualification Marksheet\Certificate Copy
7. Other Document
8. Jan Aadhar\Bhamashah Card Copy
9. Aadhar Card Copy
4. Berojgari bhatta के आवेदन की प्रक्रिया :-
Berojgari bhatta के लिये पात्र प्रार्थी को Berojgari bhatta पाने के लिये स्थानिया रोजगारकार्यालय , जहा वह पंजीकृत है, ऑनलाइन आवेदन करना होगा | आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्र इ-साइन कर अपलोड करने होगे –
1. विशेष योग्यजन प्रार्थी की दशा शक्षम अधिकरी द्वारा जारी सम्बंधित प्रमाण पत्र |
2. प्रार्थी राजस्थान का मूल निवासी होने सम्बंधिसक्षम अधिकरी द्वारा जरी प्रमाण पत्र | राज्य से भर स्नातक परीक्षा उतीर्ण विवाहित महिला प्रार्थी की दशा में पति का राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र व विवाह प्रमाण पत्र |
3. प्रार्थी की जन्मतिथि के सम्बन्ध में सेकंडरी परीक्षा उतीर्ण सम्बंधित प्रमाण पत्र |
4. स्नातक परीक्षा उतरीन करने के सम्बन्ध में अंकतालिका |
5. प्रार्थी के रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में अनुसूचित किसे भी एक बैंक में एकल बचत खाते की पास-बुक की फोटोकॉपी |
6. प्रार्थी के पारिवारिक वार्षिक आय के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र (तहसीलदार \नोटेरी पब्लिक द्वारा प्रमाणित तथा 2 गवाह व्यक्तियों से प्रमाणित annexure-1 प्रमाण पत्र |
7. अनुसूचित जाती और जनजाति के प्रार्थी के दसा में सक्षम अधिकरी द्वारा जरी प्रमाण पत्र |
8. कोशल प्रसिक्षण \व्यसाय प्रसिक्षण प्रमाण पत्र |
9.
Berojgari bhatta हेतु प्रार्थी किसी भी e-miter के माध्यम से अथवा सवयं की SSO ID से Login ke विभागीय पोर्टल EmploymentExchange Management System (EEMS) पर ऑनलाइन आवेदन क्र सकते है | योजना की विस्त्रत जानकारी विभागिय वेबैट wwww.employment.livelihoods.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है |
अपने फॉर्म का स्टेटस देखने के लिए बटन पर क्लिक करें
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बिमा योजना के लिए दिए गए बटन पर क्लिक करें
राजस्थान में Berojgari bhatta एक महत्वपूर्ण सरकारी योजना है जो बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाती है और उन लोगों के लिए है जो बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में हैं, लेकिन उन्हें कोई नौकरी नहीं मिल रही है।राजस्थान के Berojgari bhatta के तहत, पात्र युवा व्यक्तियों को नियमित अंतराल पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत युवाओं को प्रतिमाह एक निश्चित धनराशि दी जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारना और उन्हें स्वावलंबी बनाने में मदद करना है।इसके अलावा, राजस्थान के Berojgari bhatta योजना के तहत प्रशिक्षण और विकास के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं, जिससे युवा लोग और भी योग्य हो सकते हैं और उनकी नौकरी प्राप्ति की संभावनाएँ बढ़ सकती हैं।राजस्थान के Berojgari bhatta योजना का उद्देश्य बेरोजगारी को कम करना है और युवाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इसके माध्यम से, सरकार बेरोजगार युवाओं को आर्थिक समर्थन प्रदान करती है ताकि वे खुद को अध्यापन और विकास के लिए समर्थ कर सकें और समाज में अपनी जगह बना सकें।