Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 बिहार सरकार के उद्योग विभाग की योजना है| उद्योग विभाग के वर्तमान में मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ है| इस योजना के माध्यम से नए उद्योग की स्थापना के लिए उद्योग विभाग के द्वारा राज्य के युवक व युवतियों को 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जायेगा|
योजना का नाम | Bihar Udyami Yojana |
पात्रता | 12वी पास |
लाभ | 10 लाख तक का ऋण (5 लाख अनुदान व 5 लाख ब्याज मुक्त ऋण) |
Table of Contents

Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 से सम्बन्धित प्रमुख बिंदु-
- सम्बंधित प्रक्षेत्र के युवा युवतियों को कुल परियोजना लागत (प्रति इकाई ) का 50 % अधिकतम रुपया 500000 (पाच लाख) ब्याज मुक्त ऋण जिसे 7 वर्षो (84 समान किस्तों ) में अदा करना है |
- स्वीक्रत राशी का 50% अधिकतम 500000 (पाच लाख ) विशेष प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अनुदान\subsidi देय होगी |
- चयन के उपरांत लाभुको के प्रसिक्षण के लिये प्रति इकाई रुपया 25000 की व्यवस्था |
- इस योजना के अंतर्गत केवल नए उधोगो की स्थापना के लिये लाभ देय होगा | इन इकाइयों को बिहार ओधोगिक निवेश प्रोत्साहन निति 2016 का लाभ भी देय होगा|
नोट:- प्रोप्रीएटोरशिप के मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत बचत रखा (Saving Account ) या फर्म के नाम से बचत खाता मान्य होगा| परन्तु आवेदक के ऋण एवम् अनुदान की स्वीक्रति के उपरांत आवेदक द्वारा आपने व्यक्तिगत चालू खाते को फर्म के नाम से परिवर्तित कराकर पोर्टल पर अप्लोअड किये जाने के उपरांत हि स्वीक्रत राशी transfer के नाम से चालू खाते में RTGS के माध्यम से किया जायेगा |
bihar udyami yojana selection list 2023 से सम्बन्धित महतवपूर्ण लिंक-
- इस योजना के पंजीकरण की स्थिति जानने के लिए लोग इन पर क्लिक करें
- जिलेवार नोडल पदाधिकारी की जनकारी के लिए click करें
bihar udyami yojana selection list 2023 में अपना नाम देखने के लिए अपनी कैटगरी को सेलेक्ट करें-
कैटेगरी A SC/ST Click Here कैटेगरी A EBC Click Here कैटेगरी A महिला Click Here कैटेगरी A युवा Click Here कैटेगरी B SC/ST Click Here कैटेगरी B EBC Click Here कैटेगरी B महिला Click Here कैटेगरी B युवा Click Here कैटेगरी C SC/ST Click Here कैटेगरी C EBC Click Here कैटेगरी C महिला Click Here कैटेगरी C युवा Click Here
bihar udyami yojana selection list 2023 के लिए पात्रता :-
- लाभुक बिहार के स्थायी निवासी हो|
- अनुसूचित जाती \अनुसूचित जनजाति \अति पिछड़ा वर्ग \महिला \युवा के अंतर्गत हो
- कम से कम 10+2 या इंटरमिडित , ITI , पोलिटेकनिक , डिप्लोमा उतरीन हो |
- उम्र सीमा 18 से 50 वर्ष के बिच हो
- प्रोप्रीएटोरशिप के मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत बचत रखा (Saving Account ) या फर्म के नाम से बचत खाता मान्य होगा| परन्तु आवेदक के ऋण एवम् अनुदान की स्वीक्रति के उपरांत आवेदक द्वारा आपने व्यक्तिगत चालू खाते को फर्म के नाम से परिवर्तित कराकर पोर्टल पर अप्लोअड किये जाने के उपरांत हि स्वीक्रत राशी transfer के नाम से चालू खाते में RTGS के माध्यम से किया जायेगा |
- प्रोप्रीएटोरशिप फर्म उधमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जा सकता है
- प्रस्तावित फर्म के नाम से चालू खाता हो ( Current Account)
bihar udyami yojana selection list 2023 के ऑनलाइन आवेदन के लिये दस्तावेज :-
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- जनम तिथि के सत्यापन हेतु ( 10th प्रमाण पत्र )
- इंटरमिडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र ( महिला के मामले में पिता के नाम से)
- संगठन प्रमाण्पत्र
- आधार कार्ड
- फोटो ( तुरंत का खीचा हुआ पासपोर्ट साएज 120 kb)
- हस्ताक्षर का नमूना ( अधिकतम 120 kb)
- बैंक statment ( जिसमे अकाउंट खुलने की तिथि का साक्ष हो )
- रद्द किया गया चेक
नोट:-
- स्वीक्रत राशी अधिकतम 3 किस्तों में भुगतान किया जायेगा|
- योजना का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य को हि देय होगा|
bihar udyami yojana selection list 2023
की सूचि-
वितीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री उधमी योजनान्तर्गत 8000 आवेदनों का चयन जिलावार निर्धारित लक्ष्य के आधार पर क्या जाना है, जिसे केटेगरी -(A) , (B), (C), के रूप में विभाजित किया जायेगा| आवेदक द्वारा गलत कैटगरी चयन अथवा गलत आवेदन करने पर पुन: संसोधित करने का कोई विकल्प नही दिया जायेगा| आवेदक जिसे जिले में परियोजना स्थापित करना चाहते है, उस जिले का स्थाई निवास प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है|
केटेगरी (A)-
59 परियोजनाओ के लिये 4000 लाभुको को चयन किया जायेगा|
केटेगरी (B)-
चर्म एवम् वस्त्र , खाद्य प्र्स्नस्क्र्ण तथा अन्य प्राथमिकता प्रचेत्र के लिये 3500 लाभुको का चयन क्या जायेगा|
केटेगरी (C)-
बियाडा के ओधोगिक क्षेत्र में मात्र चरम अवम वस्त्र प्रक्षेत्र के लिये 500 लाभुको का चयन किया जायेगा | केटेगरी ‘C’ के लिये लक्ष्य जिलावार न होकर पुरे राज्य के लिये है| किसी भी जिला के आवेदक द्वारा चिन्हित ओधोगिक क्षेत्र में आवेदन दिया जा सकता है|
एक आवेदक अपने आधार के माध्यम से किसी एक केटेगरी में हि आवेदन कर सकते है |
केटेगरी -(A) – में सभी 59 प्रक्षेत्र निम्नवत है :-
- पशु आहार का उत्पादन
- मुर्गी दाना का उत्पादन
- मखाना प्रोसेसिग्न
- बेकरी उत्पादन(ब्रेड, बिस्कुट, रस्क)
- आटा , बेसन उत्पादन
- आटा , बेसन उत्पादन (पलावरिजर मशीन के साथ )
- आयल मिल,
- मशाला
- आइसक्रीम उत्पादन
- जेम जेली सोस उत्पादन
- प्लस मिल(दाल उत्पादन )
- पोहा चुडा उत्पादन
- बिज प्रसंस्करण अवम पेकेजिग
- मधु प्रसंस्करण
- फलो का जूस,
- कोर्न फ्लेक्स उत्पादन
- सत्तू का उत्पादन
- कोर्न पफ को उत्पादन
- होटल रेस्टुरेंट\दाबा
- कूलर निर्माण
- फ्लेक्स प्रिंटिंग
- साइबर केफे
- ऑटो गेरेज
- सिमट जाली डोर विडो
- पेभर ब्लोक एंड टाइल्स
- फ्लाई एस ब्रिक्स
- आर.सी.सी. स्पून ह्यूमन पायप
- सपोर्ट शुज
- पी.भी.सी. फुटवियर
- मेडिकल जाच घर
- ड्राई क्लिनिग
- सेनेटरी नेपकिन उत्पादन
- बुक\कोपी \फाइल\फोल्डर\मेनुफेक्च्रिंग
- बुक\कोपी \फाइल\फोल्डर\मेनुफेक्च्रिंग( मशीन से )
- प्लास्टिक की सामग्री यथा- बोक्ष , बोतल,
- डिटर्जेंट पौडर
- लेदर गारमेंट,
- लेदर सूज
- बेग्स, बेल्ट प्रश , ग्लब्स, गाड़ी का सिट कवर जिसे लेदर
- रेडीमेड गारमेंट
- रेडीमेड गारमेंट्स (women)
- क्रषि उपकरण निर्माण
- गेट ग्रिल \वेल्डिंग सामग्री
- हॉस्पिटल बीएड ट्रोली निर्माण
- हल्के वाणिज्यक वाहन का बोदी निर्माण
- स्टील फर्नीचर अलमारी, बोक्स,
- रोलिंग स्तर निर्माण,
- बास का सामान
- लकड़ी के फर्नीचर का निर्माण
- मधुमाखी का बोक्स
- नेल, कटी का उत्पादन
- पेपर बेग का निर्माण
- पेपर कप एंड प्लेट का निर्माण
- केले रेशा निर्माण,
- पावरलूम
- इलेक्ट्रिक वाहन
- डिजाइनर
- डिजानर गेट ग्रिल निर्माण
- करशी ड्रोन एज ए
केटेगरी (B):-
- मखाना प्रोसेसिग
- बेकरी उत्पाद
- आटा , बेसन उत्पादन
- आता, बेसन उत्पादन(मशीन से )
- ऑयल मिल,
- मशाला उत्पाद
- आय्स्क्रिम उत्पाद,
- जेम जेली
- प्लस मिल
- पोहा , चुडाउत्पादन,
- मधु प्रसंस्करण
- फल का जूस,
- कोर्न फ्लेक्स उत्पादन,
- सत्तू का उत्पादन,
- कोर्न पफ का उत्पादन,
- रेडीमेड मेंट्स होजियरी
- रेडीमेड मेंट्स होजियरी(women)
- लेदर निर्माण
- लेदर का बेग , प्रश ग्लब्स
- इलेक्ट्रिसिटी वाहन निर्माण
- चमड़े का जूता
- डिजाइनर प्रोडक्ट
- डिजाइनर गेट
- खाती अवम लकड़ी के फर्नीचर का निर्माण
- पावरलूम निर्माण
- क्रषि ड्रोन एज ए सर्विस
कैटगर (C):-
बियाडा के ओधोगिक क्षेत्रो यथा- हाजीपुर ओधोगिक क्षेत्र, इ.पी.आई.पी. हाजीपुर,मुजफ्फरपुर ओधोगिक क्षेत्र \बिहटा (पटना) \सिकन्दर,ओधोगिक क्षेत्र , कुमारबाग ओधोगिक क्षेत्र, \मारगा ओधोगिक क्षेत्र, वरहत ओधोगिक क्षेत्र, करारी, भागलपुर अवम बेगुसराय औधोगिक क्षेत्र अंतर्गत वस्त्र अवम चरम के सभी 06 प्रक्षेत्र निम्न :-
- लेदर गारमेंट्स, जेकेट्स
- लेदर सूज
- बेग्स, बेल्ट्स, प्रश, ग्लब्स, लड़ी का कवर
- रेडीमेड गारमेंट्स होजियरी
- रेडीमेड गारमेंट्स होजियरी(women)
- पावरलूम इकाई
नोट:- तीनो केटेगरी के लिये रेडीमेड गारमेंट्स होजियरी तथा रेडीमेड गारमेंट women के क्षेत्र में औधोगिक सिलाई मशीन ओपरेटर में दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कोशल योजना अथवा बिहार कोशल विकाश मिशन में माध्यम से न्यूनतम 400 घंटो का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आवेदकों को प्राथमिकता देया जायेगा साथ हि योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन के समय स्र्शिक्षण प्रमाण पत्र उधमी पोर्टल पर अप्लोअड करना अनिवार्य है|
निष्कर्षण:
उद्यमी योजना बिहार सरकार द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने, आर्थिक विकास को गति देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एक उम्मीदवार पहल है। वित्तीय सहायता, सब्सिडी, और कौशल विकास प्रदान करके यह योजना व्यक्तियों को उनके व्यवसायी सपनों को हासिल करने और बिहार की प्रगति में योगदान करने की सामर्थ्य प्रदान करती है।
यदि आप बिहार में एक उद्यमी आवश्यक हैं, तो उद्यमी योजना बिहार आपके उद्यमिका यात्रा की शुरुआत के लिए क़दम हो सकता है। इस योजना की प्रस्तावनाओं को जांचें, पात्रता मानदंडों को पूरा करें, और अपनी व्यवसाय विचार को वास्तविकता में बदलने की पहली क़दम को उठाएं।