PM jeevan jyoti bima yojana:2 लाख का जीवन बीमा

Table of Contents

PM jeevan jyoti bima yojana भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की योजना है | इस योजना के अनुसार 18-50 वर्ष तक 330 रुपय वार्षिक में 2 लाख तक का बीमा दिया जायेगा |

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

जारी: – वित्त मंत्रालय

योजना की शुरुवात :- 2015

PM jeevan jyoti bima yojana
PM jeevan jyoti bima yojana

विवरण:-

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) वित् मंत्रालय की एक बीमा योजना है, जो किसी भी कारण से मृत्यु के लिये जीवन बीमा कवर प्रदान करती है| यहाँ एक साल का कवर है, जिसे साल दर साल रेंयु किया जा सकता है| यह योजना L.I.C. और अन्य जीवन बीमा कम्पनियों के माध्यम से प्रशासित की जाती है जो आवश्यक अनुमोदन के साथ समान सरतो पर उत्पाद पेश करने के इच्छुक है और इस उदेश्य के लिये बैंको के साथ गठजोड़ करते है | 18 से 50 वर्ष के आयु समूह में भाग लेने वाले बैंको के सभी व्यक्तिगत खाताधारक सामिल होने के पात्र है | आधार बैंक खाते के लिये प्राथमिक K.Y.C. है|

PM jeevan jyoti bima yojana का बीमा क्लेम करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें –  

PM jeevan jyoti bima yojana के फायदे:-

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एक नवीकरणीय एक वर्ष की अवधि प्रदान करता है रुपए 2 लाख का जीवन बीमा 18-50 वर्ष की आयु वर्ग के सभी सद्श्यता लेने वाले बैंक खाताधारको के लिये, किसी भी कारण से मृत्यु को कवर करते हुए, रुपए 330/- प्रति वर्ष का प्रीमियम प्रति ग्राहक , ग्राहक के बैंक खाते से ऑटो डेबिट किया जाना है |

PM jeevan jyoti bima yojana के लिए पात्रता :-

  1. आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बिच होनी चाहिए |
  2. आवेदक के पास एक बैंक खाता/पोस्ट ऑफिस खाता होना चाहिए |

PM jeevan jyoti bima yojana के आवेदक दस्तावेज :-

पहचान का प्रमाण (K.Y.C.) आधार : आधार कार्ड, अथवा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र (इ.पी.आई.सी.) अथवा मनरेगा कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेस अथवा पेन कार्ड अथवा पासपोर्ट |

PM jeevan jyoti bima yojana के आवेदन की प्रक्रिया :-

  1. निचे दिए गए लिंक में दिए गए ‘CONSENT-CUM-DECLARATION FORM’ का प्रिंट ले LINK
     
    PM jeevan jyoti bima yojana form apply
    PM jeevan jyoti bima yojana form apply
  2. आवेदन पत्र को विधिवत भरे और हस्ताक्षर करे, आवश्यक दस्तावेजो के फोटोकॉपी को स्वयं सत्यापित करके अधिकारी को जमा करे| आधिकारी आपको ‘पावती पर्ची सह बीमा प्रमाण्पत्र ‘ लोतायेगा |

     

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल :-

Que.  मै PMJJBY के लिये प्रीमियम का भुगतान केसे करू ?

Ans. योजना के तहत नामांकन के समय दिए गए विकल्प के अनुसार एक किश्त में ‘ऑटो डेबिट’ सुविधा के माध्यम से खाताधारक के बैंक खाते से प्रिवियम की कटोती की जाएगी|

Que. PMJJBY में बीमा कवर की वैधता क्या है?

Ans. यह योजना 1 जून से 31 तक है और इसे हर साल रिन्यू करवाना पड़ता है |

Que. क्या इस योजना के तहत संभावित कवर के लिये देरी से नामकन संभव है?

Ans. हा संभावित कवर के लिये विलंबित नामकन निचे वर्णित प्रो- राटा प्रिवियम के भुगतान के साथ संभव है ) जून, जुलाई और अगस्त में नामकन के लिये – 330/- का वार्षिक प्रीमियम डे है | सितम्बर से नवम्बर में नामकन के लिये 258/- रूपये का प्रो-राटा प्रीमियम देय | दिसम्बर से मार्च  में नामकन के लिये 172/- रूपये का प्रो-राटा प्रीमियम देय है|

Que. यदि माँ योजना से भर निकलने का निर्णय लेता हु , तो क्या कोए सम्भावना है की मै बाद के समय में फिर से    सामिल हो सकता हु?

Ans. जो व्यक्ति किसी भी बिंदु पर योजना से भर निकलता है, वे वापस कभी भी इस योजना में सामिल हो सकते है | ग्रहनाधिकार अवधि के दोरान बीमा लाभ का बहिसकर्ण उन ग्राहकों पर लागु होगा जो पहले वर्ष के दोरान या बाद में योजना से बाहर निकलते है और 1 जून 2021 को या उसके बाद किसी भी तारीख को फिर से सामिल होती है |

भारत सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में पढने के लिए बटन पर क्लिक करें

अन्य राज्यों की योजनाओं के बारे में पढने के लिए बटन पर क्लिक करें

Leave a comment